रामानुजगंज में बाइक शोरूम में मारपीट का वीडियो वायरल, दो शोरूम संचालकों समेत कई पर FIR दर्ज

रामानुजगंज। लरंग साय चौक स्थित एक हीरो बाइक शोरूम में शुक्रवार को मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि एक ग्राहक अपनी पुरानी बाइक एक्सचेंज कर नई बाइक लेने शोरूम पहुंचा था। इसी दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर ग्राहक और शोरूम संचालक के बीच विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
शोरूम के भीतर ही संचालक और अन्य कर्मचारियों ने ग्राहक के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसी बीच टीवीएस शोरूम संचालक भी मौके पर पहुंचा और उसने भी हीरो शोरूम के संचालक के साथ मारपीट की। पूरी घटना शोरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शोरूम संचालक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है।
फिलहाल घायल ग्राहक का इलाज जारी है, जबकि पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।



