राज्य स्तरीय रोजगार मेले में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

एमसीबी : छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार (रायपुर) में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15 हजार पदों हेतु प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। राज्य स्तरीय रोजगार मेले के अंतर्गत जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कुल 470 आवेदकों के लिए 29 जनवरी 2026 (गुरुवार) को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है। चयनित तिथि को संबंधित आवेदकों को निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना होगा।
रोजगार मेले में सहभागिता के लिए आवेदकों काerojgar.cg.gov.inपोर्टल पर रोजगार पंजीयन के साथ-साथ रोजगार मेला पंजीयन किया जाना अनिवार्य है। ऐसे आवेदक जिन्होंने अब तक पंजीयन नहीं कराया है, वे शीघ्र ही पोर्टल पर अपना पंजीयन कर रोजगार मेले में भाग लेने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों को साक्षात्कार के दिन अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, मनेंद्रगढ़ (जिला एमसीबी) से संपर्क कर सकते हैं।



