छत्तीसगढ़
पान ठेले पर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

जगदलपुर। पान ठेला से चोरी करने वाले आरोपी को पकडऩे में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार 16 मई को प्रार्थिया निर्मला बोनेला निवासी सनसिटी जगदलपुर रोजाना की भांति दिनभर चाय एवं अन्य सामान बिक्री कर शाम 7 बजे चाय ठेला बंद कर ताला लगाकर घर गई। दूसरे दिन सुबह चाय ठेला खोलने आई तब देखी तो ठेले का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे सामान एवं नगदी रकम 3,000 रू. कुल राशि 5370 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।