झारखंड के ओरसा पाठ सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,

बलरामपुर : झारखंड के ओरसा पाठ सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही स्कूल बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी को बलरामपुर विकासखंड के पीपरसोत गांव से कई लोग एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल बस से झारखंड के लोध जा रहे थे। इसी दौरान ओरसा पाठ मार्ग पर बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।
हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इलाज के दौरान जिन युवक की मौत हुई है, वह बलरामपुर जिले के खड़िया डामर गांव का निवासी बताया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की जांच जारी है।



