छत्तीसगढ़

धर्मनगरी राजा मोरध्वज कि नगर आरंग में सर्व समाज द्वारा 25 नवंबर से श्रीमद्भागवत महापुराण का भव्य आयोजन वेदराम मनहरे ने किया भूमिपूजन-

श्रीमद्भागवत महापुराण हेतू आज आरंग के बागेश्वर धाम शिवलिंग में सर्व समाज द्वारा श्रीमद भागवत महा पुराण कथा के सम्बंध में जो कि 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आरंग के हाईस्कूल मैदान में होना है कथा करने हेतू बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश से पूज्य महाराज श्री हिमांशु कृष्ण भरद्वाज जी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत महापुराण होना है आज कुल देवता बागेश्वर नाथ जी की नशा मुक्ति अभियान प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे जी ने सपरिवार व सर्व समाज के माननीय वरिष्ठजन आमजनमानस ने पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया गया और प्रथम निमंत्रण के तौर पर बाबा बागेश्वर नाथ को निमंत्रण पत्र चढ़ाया गया। 25 नवम्बर दिन-शुक्रवार आरंग हाईस्कूल में भव्य भूमि पूजन होना है।

महाराज जी 13 साल कि आयु से हि कथा कह रहे है उनकी उम्र अब 28 साल कि है उन्हें कथा के कारण ही राष्ट्रपति पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है 3 महीने पहले भी महासमुंद में भी महाराज जी ने भागवत किया था जिसमे भक्तगणो का विशाल जनसैलाब देखते ही बनता था 25 नवम्बर को भूमि पूजन हेतू वेदराम मनहरे जी ने व सर्व समाज ने सभी क्षेत्रवाशियो व भक्तगणों को आमंत्रित किया है अधिक से अधिक संख्या में आकर इस भूमि पूजन में सम्मलित होकर अपना जीवन सफल बनावे कथा में आकर भागवत 10 दिसंबर से 17 दिसम्बर तक कथा में आकर भागवत कथा रसपान कर अपना जीवन सफल बनावे

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button