काम की खबर: क्या आप जानते हैं गूगल की ये सेटिंग, डिलीट मोबाइल नंबर भी हो जाएगा रिकवर

इंदौर। आजकल अधिकांश लोग एंड्रायड स्मार्टफोन यूज करते हैं और फ्री समय में अधिकांश लोग अपना समय मोबाइल के साथ ही गुजारते हैं। कई बार किसी लापरवाही या गलती के कारण मोबाइल से यदि कॉन्टेक्ट लिस्ट डिलीट हो जाती है तो ऐसे में रिकवर करना भी बेहद आसान है।
नंबर सेव करते समय रखें सावधानीजब भी आप अपने मोबाइल में कोई नया नंबर Save करते हैं तो एंड्रॉयड मोबाइल में दो विकल्प आते हैं कि आप नंबर को मोबाइल में Save करना चाहते हैं या Gmail पर Save करना चाहते हैं। इस दौरान आपको जीमेल पर ही कोई कॉन्टेक्ट नंबर सेव करना चाहिए। ऐसा करने पर आप आसानी से अपने मोबाइल में किसी डिलीट नंबर को रिकवर कर सकते हैं।
ऐसे रिकवर करें डिलीट मोबाइल नंबरअगर गलती से आपके मोबाइल से कोई कॉन्टेक्ट नंबर डिलीट हो गया है तो यह रीसायकल-बिन से रिकवर किया जा सकता है। यहां जानें पूरी प्रोसेसपीसी या लैपटॉप में Gmail लॉगिन करें।Gmail पर टॉप राइट कॉर्नर में 9 डॉट वाला ऑप्शन पर जाएं।यहां आपको Contacts कॉन्टैक्ट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।एक नया पेज खुलेगा, जिस पर Save कॉन्टैक्ट लिस्ट होगा.नीचे की तरफ Trash या Bin का ऑप्शन दिखेगा, यहां से डिलीट नंबर को रिकवर कर सकते हैं।