
भाटापारा। भाटापारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस सनसनीखेज घटना में छात्र आशुतोष सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्कूल परिसर में दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल में ही पढ़ने वाला एक युवक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। जब आशुतोष और अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पहले मारपीट शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर बाद आरोपी ने अचानक चाकू निकाला और आशुतोष पर हमला कर दिया। हमले में आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया।
मौके पर मौजूद छात्रों और परिजनों की मदद से घायल छात्र को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्कूल प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल पहुंचकर छात्र की स्थिति जानने नहीं आया। मीडिया के संपर्क के करीब डेढ़ घंटे बाद स्कूल प्रबंधन अस्पताल के लिए रवाना हुआ, जिससे परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया।
परिजनों का यह भी आरोप है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन ने कभी सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया। वार्षिक उत्सव जैसे बड़े कार्यक्रम में न तो पुलिस बल की तैनाती की गई और न ही कार्यक्रम की सूचना पुलिस को दी गई, जो सीधे तौर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को दर्शाता है।
इस पूरे मामले में जब स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह परिहार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि चाकूबाजी करने वाले छात्र के परिजनों को बुलाया जाएगा और स्कूल की ओर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
फिलहाल इस सनसनीखेज घटना की जांच भाटापारा शहर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस आरोपी छात्र की भूमिका, चाकू कहां से लाया गया और स्कूल परिसर में सुरक्षा में हुई चूक की भी जांच कर रही है।



