आंधी-तूफान में फंसी इंडिगो की फ्लाइट, 200 यात्रियों के साथ हवा में लगाना पड़ा कई चक्कर, सुरक्षित लैंडिंग से टला बड़ा हादसा

रायपुर/दिल्ली। रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक यात्री विमान रविवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अचानक आए तेज धूलभरी आंधी के चलते गंभीर टर्बुलेंस का शिकार हो गई। विमान में करीब 200 यात्री सवार थे। मौसम की खराब स्थिति के कारण फ्लाइट को निर्धारित समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और विमान को लगभग एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने पड़े।
सूत्रों के अनुसार, जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के समीप पहुंची, उसी दौरान क्षेत्र में तेज आंधी और धूल का तूफान शुरू हो गया। हवा की रफ्तार 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिससे विमान को अस्थिरता (टर्बुलेंस) का सामना करना पड़ा।
पायलट ने सूझबूझ और संयम का परिचय देते हुए फ्लाइट को नियंत्रित रखा और लगातार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क में बने रहे। मौसम में सुधार और ATC से हरी झंडी मिलने के बाद शाम करीब 6 बजे फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया।
यात्रियों के अनुसार, फ्लाइट के दौरान स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन पायलट और क्रू मेंबर्स की तत्परता और पेशेवर रवैये से सभी यात्री सुरक्षित रहे। लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और पायलट की सूझबूझ की सराहना की।
यह घटना एक बार फिर से दर्शाती है कि अप्रत्याशित मौसम परिस्थितियों में भी प्रशिक्षित एविएशन कर्मी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम हैं।