छत्तीसगढ़
अल्ट्राटेक CSR की पहल: 10 जरूरतमंद परिवारों को मिला हाथ ठेला, बढ़ेगी आजीविका और आत्मनिर्भरता

बलौदा बाजार ; बलौदा बाजार अल्ट्राटेक कुकुरडीह सीमेंट संयंत्र के CSR विभाग ने आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 10 जरूरतमंद परिवारों को हाथ ठेला प्रदान किया।
इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी व एचआर प्रमुख प्रतीक भटनागर के मार्गदर्शन में सेम्हराडीह, पिपराही, सरकीपार, ढनढ़नी और कुकुरडी गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ठेला वितरण किया गया।
हाथ ठेला मिलने से लाभार्थियों को स्थायी आय का साधन मिला है। सब्जी, फल, गोलगप्पे आदि बेचकर उनकी मासिक आमदनी बढ़ने की उम्मीद है। CSR टीम ने चयनित परिवारों को व्यवसाय संचालन की जानकारी भी प्रदान की।
हितग्राहियों ने अल्ट्राटेक प्रबंधन के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में कार्तिकेश बघमार, राजेन्द्र कुशवाहा, दया वर्मा और समर यदु का विशेष योगदान रहा।



