स्वीप्ट कार में गांजा रखे दो युवक गिरफ्तार, निकले थे भिलाई में सप्लाई करने

Share this

दुर्ग। अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं. साथ ही आरोपियों से 22 किलो 380 ग्राम मादक पदार्थ की जब्ती की गई हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर उड़िसा का गांजा भिलाई में खपाने निकले थे. जिसकी सूचना मुखबिर से मिली थी.  गांजा की कीमत 02लाख 20 हजार रू हैं. कार्यवाही को पाटन पुलिस ने अंजाम दिया हैं. वही स्वीप्ट डिजायर को भी जब्त किया गया हैं.बता दें कि एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार अवैध कारोबारों पर शिकंजा कस रही हैं. 

Related Posts