अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
केशकाल घाट में दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक फंसा, घंटों लगा लंबा जाम

केशकाल। नेशनल हाईवे-30 पर केशकाल घाट में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक चालक बीच में फंस गया और घाटी में लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे, जिससे हादसा हुआ। इस टक्कर के बाद कई घंटे तक घाट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्री परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घाट पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए ताकि हादसों को रोका जा सके।