Share this
कांकेर। जिले की पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आईईडी बम के साथ दो नक्सलियों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों माओवादियों के पास से वायर, डेटोनेटर, स्वीच और पाइप बम भी बरामद किया गया है.बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करने जा रहे थे. इस दौरान चिलपरस नयापारा के पास से पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. जानकारी मिली है कि दोंनों माओवादी 3 साल से नक्सल संगठन से जुड़कर जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे.