दुर्घटना
तेज रफ्तार का कहर: बाइक हादसे में दो की मौत, एक घायल

बलरामपुर। जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इस भीषण हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात तीन से चार बजे के बीच शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांवा गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक दो हिस्सों में बंट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।