Share this
रायपुर। कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद विरोध के नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। रायपुर दक्षिण के दावेदार, 2018 में पराजित कन्हैया अग्रवाल के समर्थकों ने कल जहां राजीव भवन घेरा था। आज उन कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए कन्हैया ने शेर के अशआर के साथ अपने इरादे जताए हैं। हालांकि कन्हैया ने परसों रात टिकट घोषणा से पहले , महंत राम सुंदर दास को आशीर्वाद दिया था। वहीं रायपुर उत्तर को कांग्रेस ने होल्ड पर रखा है। यहां से दो बार के विधायक कुलदीप जुनेजा की टिकट लगभग कट चुकी है । और अजीत कुकरेजा का नाम सार्वजनिक हो चुका है। जुनेजा ने बिना कुछ बोले इस तस्वीर के साथ अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। डा. राकेश गुप्ता भी प्रबल दावेदार रहे हैं।