अवैध धान खपाने के मामले में पटवारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, यूपी से लाकर CG की मंडियों में करते थे बिक्री

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में अवैध रूप से धान खपाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पटवारी संजय सोनी और राजेश कुमार शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न मंडियों में बेचते थे और इससे मोटा मुनाफा कमा रहे थे। मामले की जांच के दौरान आरोपियों की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले ही पुलिस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पटवारी संजय सोनी और राजेश कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई सनावल थाना पुलिस द्वारा की गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और अवैध धान खपाने के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी भूमिका की जांच की जा रही है।



