अन्य खबरेंदुर्घटनाबड़ी खबर

कवर्धा में आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, 35,850 नकद और दो मोबाइल जब्त

कवर्धा। कवर्धा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹35,850 नगद और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनमें सट्टा संबंधित डिजिटल सबूत पाए गए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में की गई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष मिश्रा के तकनीकी सहयोग से थाना कवर्धा और साइबर टीम ने रायपुर-राजनांदगांव बायपास तिराहा स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा।

गिरफ्तार आरोपी:

  • राहुल साहू (22), निवासी – वार्ड क्रमांक 24, रायपुर रोड, कवर्धा

  • प्रताप साहू (33), निवासी – वार्ड क्रमांक 25, घोटिया रोड, जुनवानी चौक, कवर्धा

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 और धारा 170 BNSS के तहत अपराध क्रमांक 147/2025 दर्ज किया गया। बाद में दोनों को SDM न्यायालय, कवर्धा में प्रस्तुत किया गया।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button