छत्तीसगढ़

राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन के मध्य बन रही सुरंग, देखें वीडियो

रायपुर। SECR के राजनांदगांव – नागपुर तीसरी रेल लाइन के मध्य पनियाज़ोब और बोरतलाब स्टेशन के बीच सुरंग का निर्माण किया जा रहा है. इस चुनौती भरे कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है। साथ ही रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी चल रही है.

अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री के द्वारा देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के साथ बिलासपुर स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य का भी शिलान्यास किया गया. लगभग 28 एकड़ में विस्तृत बिलासपुर स्टेशन को आने वाले 40 – 50 सालों के यात्रियों की संख्या को ध्यान में रख कर इस वृहत कार्य की योजना बनाई गई है.

बिलासपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने का लक्ष्य रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना है. रेलवे स्टेशन के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. रेलवे देश की लाइफलाइन है. रेलवे लगातार यात्री सेवा को सुलभ करने के ल‍िए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है. इसी कड़ी में देशभर के रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने पर काम क‍िया जा रहा है शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी होती है. बिलासपुर शहर की इतिहास में बिलासपुर रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए. जब बिलासपुर आधुनिक स्टेशन बनेंगा तो इससे एक नया माहौल भी बनेगा.

जब देशी विदेशी पर्यटक यहाँ पहुंचेंगे तो यहाँ की तस्वीर उसकी नजरों में यादगार बनेगी. अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद सुविधाओं की शुरुआत के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है. योजना के तहत बिलासपुर शहर के दोनों किनारों पर उचित एकीकरण के साथ स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने तथा शहर को दोनों तरफ से जोड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहा है. स्टेशन भवन का डिजाइन छतीसगढ़ के स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्‍तुकला से प्रेरित होगा. यह रेलवे स्‍टेशन बिलासपुर शहर या स्‍थान की खूबसूरती को प्रदर्शित करेगी.



Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button