ट्रंप प्रशासन ने 40% एयरक्राफ्ट पार्ट्स टैक्स और अन्य शुल्कों को किया खत्म

नई दिल्ली | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील से आयात होने वाले एयरक्राफ्ट पार्ट्स पर लगे 40% टैरिफ को समाप्त कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने ब्राजील की कॉफी, बीफ, फल सहित कई वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ में राहत देने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था।
व्हाइट हाउस के अनुसार, अप्रैल 2025 में ब्राजील पर 26% टैरिफ लगाया गया था, जिसे जुलाई में बढ़ाकर 40% कर दिया गया। बाद में कुल टैरिफ 76% तक पहुंच गया था। यह शुल्क मुख्य रूप से बीफ, कॉफी, कोको और मौसमी फलों पर लगाया गया था, ताकि ब्राजील पर आर्थिक दबाव बनाया जा सके।
महंगाई को नियंत्रित करने और अमेरिकी उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से ट्रंप प्रशासन ने अब बीफ पर 40% शुल्क, कॉफी पर 50% और मौसमी फलों पर 40% टैरिफ हटा दिया। एयरक्राफ्ट पार्ट्स पर भी अब टैक्स समाप्त कर दिया गया है। हालांकि स्टील पर 25% शुल्क अभी जारी रहेगा।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने पहले जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, लेकिन अब दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता जारी है, जो टैरिफ और व्यापार नीतियों का स्थायी समाधान निकालने में मदद करेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से अमेरिका में कई वस्तुओं की कीमतों में कमी आने की संभावना है और व्यापारिक संबंधों में संतुलन बना रहेगा।



