छत्तीसगढ़
ट्रक में लगी आग , चालक की दर्दनाक मौत

BBN DESK : एनएच 53 (NH-53) साकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी गांव के पास खड़ी ट्रक को ओड़िशा की तरफ से आ रही दो ट्रको ने पीछे से ठोकर मार दी। ट्रक में ऑयल होने के चलते ट्रक में भीषण आग आग लग गई। इस हादसे में तीनों ट्रक जलकर खाक हो गया। वहीं चालक संदाम अंसारी की जलने से मौत हो गई