RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

यातायात नियम तोड़ने वालों पर ‘त्रिनयन’ की पैनी नजर, फोटो-वीडियो के साथ अब आम नागरिक कर सकेंगे शिकायत

Ro no 03

बलौदाबाज़ार | यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब जिला पुलिस की ‘त्रिनयन’ व्यवस्था के माध्यम से कड़ी और सतत निगरानी रखी जाएगी। 36वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत के लिए त्रिनयन हेल्पलाइन नंबर 9479226641 जारी किया गया।

इस हेल्पलाइन के जरिए आम नागरिक व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो भेजकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना सहित अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायत की जा सकेगी। जिला पुलिस द्वारा जारी QR कोड को स्कैन कर नागरिक सीधे त्रिनयन के व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म से जुड़ सकेंगे।
मंगलवार को जिला ऑडिटोरियम में आयोजित 36वें सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि यातायात नियम आम नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए बनाए गए हैं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, ट्रिपलिंग से बचना और नियमों का पालन करना सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक होगा।

वहीं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि यातायात नियमों का पालन पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ईमानदारी से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल किया गया ताकि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। साथ ही उन्होंने यातायात सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन एवं पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने जिला पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुर-ओ-चंदम एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया, वहीं अंशुल अवस्थी एंड ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।इस अवसर पर यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित भी किया गया।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button