स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद, मदरसा और दरगाहों में लहराएगा तिरंगा, वक्फ बोर्ड ने जारी किए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्यभर की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में बोर्ड ने सभी संबद्ध संस्थाओं, प्रबंध समितियों और समुदाय के सदस्यों से अपील की है कि वे इस अवसर पर एकजुट होकर देशभक्ति की भावना प्रदर्शित करें।
वक्फ बोर्ड ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक सरकारी औपचारिकता नहीं, बल्कि यह देश की स्वतंत्रता, त्याग और बलिदान का स्मरण कराने वाला राष्ट्रीय पर्व है। ऐसे में इसकी गरिमा बनाए रखना और इसे एकता व भाईचारे के साथ मनाना हम सभी का दायित्व है।
बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि 15 अगस्त की सुबह निर्धारित समय पर सभी स्थानों पर तिरंगा फहराया जाए और राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया जाए। साथ ही, स्थानीय स्तर पर देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम जैसे कि भाषण, कविताएं, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जा सकती हैं।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने आदेश को अनुमोदित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी पहचान, गर्व और अखंडता का प्रतीक है। इसके माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों को देश के प्रति समर्पण और कर्तव्य भावना का संदेश दे सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस दिन को हर्षोल्लास, अनुशासन और सौहार्द्र के साथ मनाएं।
सूत्रों के अनुसार, इस बार वक्फ बोर्ड के इस निर्देश को लेकर समुदाय में उत्साह का माहौल है और कई स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं।