छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर कलाकारों ने समाज को दिया नया संदेश

छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर कलाकारों ने समाज को दिया नया संदेश

Share this

रायपुर: सांस्कृतिक विभाग के मुक्तकाश में आयोजित सांस्कृतिक साँझ कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी को चकित कर दिया। उन्होंने राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी और ओडिसी नृत्यों के साथ-साथ फैशन शो में भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाना था।

विद्यार्थियों की स्वर लहरी पर थिरके थर्ड जेंडर के कलाकार, किन्‍नरों को सिर  पर आग लेकर नाचते देख झूम उठे दर्शक - Third gender artist dance perform in  Raipur Third ...

यपुर में सोमवार को सांस्कृतिक विभाग के मुक्तकाश में आयोजित सांस्कृतिक साँझ कार्यक्रम में तीनों लिंगों के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से, ट्रांसजेंडर कलाकारों ने राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी और ओडिसी जैसे विभिन्न नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैशन शो में भी उन्होंने अपनी अद्भुत उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाना था।

Third gender dance in Raipur Program of transgender people in national  workshop in Chhattisgarh | 'तोर मया म मोला मता दे'..में किन्नरों का शानदार  डांस: सिर पर जलता कलश रखकर नाचने लगे

Related Posts