राज्यपाल रमेन डेका से कैट महिला इकाई दुर्ग का प्रतिनिधिमंडल मिला, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

रायपुर | राजभवन में आज राज्यपाल रमेन डेका से अखिल भारतीय व्यापारिक परिसंघ (कैट) महिला इकाई दुर्ग की अध्यक्ष पायल जैन ने अपने प्रतिनिधिमंडल सहित सौजन्य भेंट की।
भेंट के दौरान पायल जैन ने राज्यपाल को संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कैट महिला इकाई छोटे महिला उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संगठन का उद्देश्य इन समूहों को स्थानीय एवं ऑनलाइन बाजार से जोड़कर उनके उत्पादों को बेहतर पहचान दिलाना है।
राज्यपाल डेका ने संगठन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला उद्यमिता के क्षेत्र में ऐसे कदम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को भी अधिक अवसर दिए जाएं और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए नए विपणन मंच (marketing platforms) तैयार किए जाएं, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।
इस अवसर पर कैट की सदस्य मुंजा जी. पिन्चा और संभव पारख भी उपस्थित थे।