छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Balod में सीसीटीएनएस ऑपरेटर को दी गई ट्रेनिंग

बालोद :पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक एस.आर भगत Superintendent of Police SR Bhagat एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के उपस्थिति में जिला बालोद में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर को जुलाई से लागू होने वाला तीन नये कानून के संबंध में सीसीटीएनएस कैस साॅफ्टवयेर में परिवर्तन के साथ विभिन्न फॉर्मो को भरने व शून्य F.I.R के संबंध प्रशिक्षक आर. कृष्णा यादव द्वारा में प्रशिक्षण दिया गया। chhattisgarh news

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित

पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक आशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन व देवांश राठौर एसडीओपी बालोद के नेतृत्व में सायबर सेल टीम व महिला सेल बालोद संयुक्त टीम द्वारा शासकीय महाविद्यालय खेरथा में प्रोफसर एवं छात्र/छात्राओं को साईबर सुरक्षा, साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट, की जानकारी जानकारी दी गई।

साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं साइबर क्राईम हेल्फ लाईन नं. 1930 की जानकारी दी गई।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button