छत्तीसगढ़
तमौरी-खपरी में दर्दनाक सड़क हादसा: हाइवा ने तूफान वाहन को मारी टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमौरी-खपरी में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार रोड किनारे फ्रेश होने के लिए रुकी एक तूफान गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी।
हादसे के समय तूफान गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

अस्पताल में उपचार के दौरान कुल 11 घायलों में से 2 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि शेष घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



