आज का CM कार्यक्रम: ‘वीर बाल रैली’ और गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम साय

रायपुर। शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त रहेगा। वे राजधानी रायपुर से लेकर सारंगढ़ तक अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह अपने निवास से रवाना होकर राजधानी के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा पहुंचेंगे। यहां आयोजित ‘वीर बाल रैली’ में वे शामिल होकर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपेड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से सारंगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। सारंगढ़ आगमन पर वे पुष्पवाटिका स्थित गुरु घासीदास ज्ञान स्थली पहुंचेंगे, जहां आयोजित बाबा गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह में उनकी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर वे संत गुरु घासीदास के संदेशों और सामाजिक योगदान पर विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत कुछ समय आरक्षित रखा गया है।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर लौटेंगे और मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए रायपुर और सारंगढ़ दोनों स्थानों पर प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।



