RO.NO. 13129/116
देश

आज तय होगा देश का नया उपराष्ट्रपति, संसद में मतदान शुरू

नई दिल्ली। देश को आज 15वां उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है। इस पद के लिए एनडीए उम्मीदवार 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है।

मतदान और परिणाम
संसद के 781 सांसद आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी और इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे पहले मतदान करने की संभावना जताई जा रही है।

पार्टियों का रुख
तेलंगाना की बीआरएस और ओडिशा की बीजेडी ने इस चुनाव से दूरी बनाई है। बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद मतदान नहीं करेंगे। शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र सांसद ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रेड्डी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उधर, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 11 सांसद एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को वोट देंगे।

पृष्ठभूमि और संभावनाएं
यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य के चलते अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट डालते हैं, और इसमें पार्टी व्हिप जारी नहीं किया जा सकता।

समीकरणों के मुताबिक, यदि सभी सांसद अपनी पार्टी लाइन पर वोट करें तो एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को लगभग 422 वोट और रेड्डी को 319 वोट मिलने की संभावना है। ऐसे में राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, गुप्त मतदान के कारण क्रॉस वोटिंग की आशंका भी बनी हुई है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button