Share this
Today News Live Update 27 November: तेलंगाना में वोटिंग को कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी तेलंगाना के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं आज 27 नवंबर सोमवार को पीएम मोदी का तेलंगाना में तीसरा दिन है। पीएम मोदी का आज महबूबाबाद में दोपहर 12 बजे से 12.40 बजे के बीच और करीमनगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से 2.40 बजे तक एक चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जहां पार्टी उम्मीदवार बंदी संजय कुमार मंत्री गंगुला कमलाकर से मुकाबला कर रहे हैं। वह शाम 5.30 बजे से 7 बजे तक हैदराबाद में रोड शो करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।