सूरजपुर में सड़क पर टहलता नजर आया बाघ, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

सूरजपुर। जिले के कुदरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह एक बाघ सड़क पर टहलता नजर आया। यह बाघ चांदनी बिहारपुर वन परिक्षेत्र के चंपाजोर जंगल में देखा गया, जहां ओड़गी-बिहारपुर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
इसी बीच, आज से कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसको देखते हुए वन विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बाघ के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। इसके लिए वनकर्मियों की टीम को इलाके में तैनात किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन भी मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम कर रहा है ताकि श्रद्धालु बिना किसी डर के माता के दर्शन कर सकें।