छत्तीसगढ़
बलरामपुर ब्रेकिंग: लूतिया डैम हादसे में तीन लोग अब भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बलरामपुर। जिले के लूतिया डैम हादसे को लेकर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। घटना स्थल पर आज सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, वहीं पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में अब भी तीन लोग लापता हैं। उन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।
हालांकि मौसम विभाग ने इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।