छत्तीसगढ़

जिला पंचायत की बैठक में नहीं पहुंचे तीन अफसर, नोटिस जारी

बिलासपुर : बिलासपुर में 6 महीने बाद हुई जिला पंचायत District Panchayat की सामान्य सभा में आला अफसरों की लगातार गैरहाजिरी पर अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सहित सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई। उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। इनमें ईई पीडब्ल्यूडी बिलासपुर संभाग क्रमांक 2 अरविंद चौरसिया, ईई आरईएस गौरेला और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बिलासपुर उमाकांत गुप्ता Umakant Gupta शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने इसकी पुष्टि की। इन अफसरों पर जिला पंचायत की बैठकों की लगातार अवहेलना करने का आरोप है, जिसको लेकर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई।

बैठक में अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद बैठक होने के बावजूद पीडब्ल्यू़डी के अधिकारी नहीं आ रहे हैं, तब एक अन्य अधिकारी ने जवाब दिया कि संबंधित अधिकारी हाईकोर्ट गए हैं। सदस्यों ने कहा कि जिपं की बैठक में नहीं आने के लिए अधिकारी बहाने बनाते रहते हैं।

मस्तूरी विधायक प्रतिनिधि संतोष दुबे ने जोंधरा-वसंतपुर-सोनसरी-मुकुंदपुर की जर्जर सड़क मुद्दा उठाते कहा कि चुनाव में मतदान के बहिष्कार के निर्णय के बावजूद अफसरों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button