हाथी के हमले से तीन की मौत: गांव में दहशत का माहौलके हमले से तीन की मौत: गांव में दहशत का माहौल



छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक स्थित गोसाईडीह और अंगेकेला गांवों में बीती रात जंगली हाथी ने भारी तबाही मचाई। हाथी के हमले में एक तीन वर्षीय मासूम, एक महिला और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में भय और मातम का माहौल है।
मंगलवार रात को हाथी अपने शावक के साथ गोसाईडीह गांव में घुस आया। ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने सबसे पहले तीन साल के सत्यम राउत को पटक कर मार डाला। इसके बाद हाथी ने पास के अंगेकेला गांव की ओर रुख किया, जहां खेत में काम कर रही एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
हाथी का उत्पात यहीं नहीं रुका। जब ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश की, तो वह बेकाबू होकर गांव के एक घर में घुस गया। हाथी ने घर की दीवार गिरा दी, जिसके मलबे में दबकर घर के अंदर सो रहा युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठा।
घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की निगरानी की जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संपर्क करने की अपील की है।
गांव में दहशत और मातम
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और भय का माहौल व्याप्त है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हाथियों के बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने बताया है कि हाथियों की आवाजाही के मद्देनजर गांवों में गश्त बढ़ाई गई है। लोगों से जंगल की ओर न जाने और समूह में रहने की सलाह दी गई है। विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।