छत्तीसगढ़बड़ी खबर

जंगली मशरूम खाने वाले सावधान..! एक ही परिवार के 8 लोग हुए बीमार, 1 मासूम की मौत, मचा हडकंप

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 06 जुलाई 2024: बारिश का मौसम शुरू हो गया है। लंबे समय बाद लोगों ने तपती गर्मी झेलने के बाद राहत की सांस ली है। बरसात के मौसम में लोग भूट्टे से लेकर मशरूम काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं। लेकिन, अगर ये आपकी जान या सेहत पर बन आए तो आप क्या कहेंगे? जी हां ताजा मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से, जहां जहरीली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार हो गए। इतना ही नहीं एक मासूम की मौत भी हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मरवाही के नवाटोला की घटना बताई जा रही है। वहीं, बीमार लोगों का मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले मेघालय के पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले में भी कथित तौर पर जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई थी और नौ अन्य बीमार हो गए थे।

जहरीले मशरूम की पहचान करना मुश्किल है। मशरूम से जुड़ी कुछ धारणाएं है, जिसकी मदद से आमतौर पर लोग जहरीले मशरूमों का पता लगाते आए हैं। लेकिन, पेपर के अनुसार इन धारणाओं के आधार पर जहरीले मशरूमों का निश्चित तौर पर पता नहीं लगाया जा सकता है। कहा जाता है कि चमकीले रंग के मशरूम जहरीले होते हैं, लेकिन दुनिया के ज्यादातर जहरीले मशरूम के रंग भूरे या सफेद हैं। लोग ये भी मानते थे कि अगर मशरूम की कैप यानी ऊपरी हिस्सा नुकीला हो तो वो जहरीला है। लेकिन, अगर डेथ कैप मशरूम की बात की जाए तो उसका आकार नुकीला नहीं बल्कि गोल है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button