देश
ये है भारत की सबसे महंगी गली, यहां प्रॉपर्टी खरीदने में अरबपतियों के भी छूट जाते हैं पसीने

वहीं भारत की एक जगह ऐसी है जहां प्रॉपर्टी इतनी महंगी है कि वहां घर खरीदने में देश के अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं.
दरअसल हम मुंबई के अल्टामाउंट रोज ककी बात कर रहे हैं, जिसे भारत की सबसे मंहगी गली भी कहा जाता है.
इसे अरबपतियों के घरों की कतार भी कहा जाता है. अल्टामाउंट रोड पर ही भारत का सबसे मंहगा घर भी मौजूद है.
दरअसल ये घर भारत के अरबपति मुकेश अंबानी का एटीलिया है, जिसकी कीमत 15000 करोड़ रुपये है.
99एकड़ की मानें तो अल्टामाउंट रोड पर प्रॉपर्टी का एवरेज रेट प्रति वर्ग फुट 70,233 रुपये है. वहीं यहां 2 बीएचके के फ्लैट की कीमत लगभघ 5 करोड़ रुपये से शुरू होती है.