Share this
फूलों की खेती से कई फायदे मिलते हैं. सबसे पहले इसके लिए कम जमीन की आवश्यकता होती है. जिससे यह सीमित स्थान वाले किसानों के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है. मुनाफे की नजर से अगर देखा जाए तो शुरुआत में इसे कम लागत में भी आसानी से शुरू किया जा सकता है. पारंपरिक फसलों की तुलना में फूलों की खेती में लागत आम तौर पर कम होती है. किसान सिर्फ पारंपरिक फसलों की खेती से नहीं, बल्कि फूल उगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. फूलों की मांग भारत के साथ- साथ पूरे विश्व में है.
अगर किसान भाई शेडनेट तकनीक से फूल की खेती करें, तो उन्हें ज्यादा मुनाफा होगा. इस तकनीक से सहारे सालभर एक ही खेत में फूल की खेती की जा सकती है. शेडनेट तकनीक में लागत भी कम आती है. ऐसे में किसान भाई शेडनेट तकनीक को अपनाकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं. छत्तीसगढ़ के किसान बड़े स्तर पर शेडनेट तकनीक से फूलों की खेती कर रहे हैं. इससे उनकी कमाई बढ़ गई है. साथ ही इस तकनीक की वजह से फूलों का उत्पादन भी बढ़ गया है.