,

Jio की बढ़ाई इस कंपनी ने टेंशन, 107 रुपये में 35 दिन तक नहीं कटेगा फोन, SMS-डेटा सब FREE

Share this

रकार टेलिकॉम कंपनी BSNL (बीएसएनएल) एयरटेल, जियो और वीआई जैसी प्रमुख प्राइवेट टेलिकॉम की तुलना में सबसे सस्ते में प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। चूंकि ये कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर चुकी हैं, इसलिए अब बीएसएनएल के प्लान्स इन सभी से और भी ज्यादा सस्ते हो गए हैं। यहां आपको बीएसएनएल के सबसे किफायती के बारे में बता रहे हैं।

BSNL 107 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के 107 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 35 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें 3GB 4G डेटा और 200 मिनट की वॉयस कॉल शामिल है।

BSNL 108 (एफआरसी) रुपये का प्लान

108 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) नए यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉल प्रदान करता है।

BSNL 197 रुपये का प्लान

70 दिनों की वैधता के साथ, बीएसएनएल के 197 रुपये वाले प्लान में पहले 18 दिनों के लिए 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं अगर बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना जियो से की जाए तो जियो 199 रुपये में रोज 1.5GB 5G डेटा, 18 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है।

BSNL 397 रुपये का प्लान

बीएसएनएल प्लान 397 कुल 150 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इसमें पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB 4G डेटा शामिल है। जियो की बात करें तो जियो 349 रुपये में 28 दिन के लिए रोज 2GB 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी देता है।

BSNL 1999 रुपये का प्लान

365 दिनों की वैधता के साथ, बीएसएनएल प्लान 1999 पूरी अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग लाभ और 600GB 4G डेटा प्रदान करता है।

Related Posts