अवैध धान भंडारण व परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 1329 बोरी धान जब्त

बलरामपुर | बलरामपुर में प्रशासन ने अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम आनंद नेताम के नेतृत्व में रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान कुल 1329 बोरी अवैध धान जब्त की गई।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही तीन पिकअप वाहनों से 194 बोरी धान पकड़ी गई, जबकि विजयनगर स्थित एक घर से 1135 बोरी धान बरामद की गई। बताया जा रहा है कि धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गई है।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की संयुक्त टीम लगातार निगरानी कर रही है और धान खरीदी प्रारंभ होने तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
बता दें, राज्य में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है, और उससे पहले ही प्रशासन सक्रिय होकर बिचौलियों पर नकेल कसने में जुटा है।



