ट्रांसफार्मर में आग से मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा

बिलासपुर। शहर के मोपका क्षेत्र में स्थित विद्युत सब स्टेशन में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सब स्टेशन परिसर से उठती लपटें दूर से ही नजर आने लगीं, जिससे आसपास के रहवासी दहशत में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण शुरुआती दौर में उस पर नियंत्रण पाना मुश्किल रहा। सुरक्षात्मक दृष्टि से सब स्टेशन के आसपास की आवाजाही रोक दी गई और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई।
सूत्रों के अनुसार, सब स्टेशन में रखे ट्रांसफार्मरों से जुड़े ऑयल सिस्टम में गड़बड़ी के चलते आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। यह सब स्टेशन सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका कुटीपारा इलाके में स्थित है।
आग के दौरान संभावित विस्फोट की आशंका को देखते हुए पुलिस और दमकल कर्मियों ने आसपास के लोगों को तुरंत हटाया। धुएं का घना गुबार और तेज लपटें देख पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित बिजली सब स्टेशन में इसी तरह की गंभीर घटना सामने आ चुकी है, जिसमें बड़े पैमाने पर विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए थे। मोपका की घटना के बाद विद्युत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और विद्युत विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है।



