RO.NO. 01
खेल

रैंकिंग में हड़कंप: शुभमन गिल नीचे खिसके, उभरते खिलाड़ी ने जमाया कब्जा

Ro no 03

Cricket :  टीम इंडिया के स्टार ओपनर और दो फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर मैदान पर लौट आए हैं। गर्दन की चोट से उबरने के बाद गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखाई दिए। हालांकि उनकी वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और वे मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस नाकामी का सीधा फायदा वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप को मिला, जिन्होंने रन लिस्ट में गिल को पीछे छोड़ते हुए 2025 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड में फिर चमके शे होप

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आई, वहीं शे होप एक छोर पर जमकर लड़े। पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले होप ने अपनी लय बरकरार रखते हुए इस मैच में भी टीम की पारी को थामा। इस बार वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन फिर भी 48 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम के टॉप स्कोरर रहे।

इन 48 रनों के दम पर होप ने 2025 में तीनों फॉर्मेट में 47 पारियों में कुल 1749 रन जुटा लिए—जो इस साल किसी भी बल्लेबाज के सर्वाधिक रन हैं।

गिल नंबर-1 से खिसककर नंबर-2 पर

शे होप की लगातार बेहतरीन फॉर्म ने शुभमन गिल को रन चार्ट में पीछे कर दिया है।
गिल ने इस साल 40 पारियों में 1736 रन बनाए हैं। ऐसे में वह पहले स्थान से खिसककर अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

हालांकि, अच्छी खबर यह है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज में अभी चार मुकाबले बाकी हैं। गिल अगर इनमें बड़ी पारियां खेलते हैं तो वे फिर से नंबर-1 की पोजिशन वापस हासिल कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच का पहला दिन

वेस्टइंडीज की शुरुआत 66 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के साथ अच्छी रही, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और पूरी पारी 205 रन पर सिमट गई।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे 30 वर्षीय माइकल रे ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button