पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर बड़ी चोरी, हाथी की मूर्ति ले गए चोर – CCTV में पूरी वारदात

अम्बिकापुर। शहर में चोरी की घटनाएं अब आम लोगों से निकलकर विशिष्ट और संरक्षित परिसरों तक पहुंच गई हैं। ताज़ा मामला सरगुजा राजपरिवार से जुड़ा है, जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास कोठीघर से अज्ञात चोर पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ले गए। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है और अब पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोठीघर के मुख्य द्वार पर पीतल की दो हाथियों की मूर्तियां स्थापित थीं। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनमें से एक मूर्ति को बड़ी ही चालाकी से उड़ा लिया। चोरी के समय राजपरिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे, और सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात था, लेकिन उसे घटना की भनक तक नहीं लगी।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और CCTV फुटेज जब्त कर जांच तेज कर दी है।
यह पहली बार नहीं है जब अम्बिकापुर में इस तरह की चोरी की वारदात सामने आई हो। पिछले कुछ महीनों में अस्पताल से एम्बुलेंस चोरी, सार्वजनिक स्थानों से मूर्तियों की चोरी और अन्य कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब राजपरिवार जैसे संवेदनशील स्थल पर चोरी होने से पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही चोरी में लिप्त तत्वों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, शहरवासियों ने भी प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे।