तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से मारी टक्कर

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में बस सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिका बस बलरामपुर से रामानुजगंज की ओर करीब 35 से 40 यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचन नगर के पास पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही रामानुजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।



