छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी: राजनांदगांव में पारा 44°C पार, कबीरधाम में आंधी-बारिश की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। रविवार को सबसे अधिक गर्मी राजनांदगांव में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजधानी रायपुर और बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी लू जैसे हालात बन गए हैं। रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग ने किया हीटवेव अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 48 घंटों में गर्मी और तेज़ हो सकती है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और राजनांदगांव सहित कई जिलों में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है और दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
इन जिलों में आंधी-बारिश की है संभावना
इसी बीच कुछ जिलों में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़, मोहला-मानपुर, बस्तर, सुकमा और कांकेर में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट और आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।
यहां ली मौसम ने करवट
बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम ने करवट ली। सुकमा में तेज़ आंधी और बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। जगदलपुर में तापमान सामान्य से नीचे 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, धूप से बचें और अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज करें।