शिक्षा विभाग सख्त, युक्तियुक्तकरण के बाद अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका जाएगा


रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों की नवीन पदस्थापना प्रक्रिया में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक सख्त प्रशासनिक निर्णय जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि युक्तियुक्तकरण के तहत स्थानांतरित ऐसे शिक्षक जिन्होंने अब तक अपने नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित रहेगा।
यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी युक्तियुक्तकरण आदेशों के अनुपालन की दिशा में उठाया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य भर के अतिरिक्त शिक्षकों को आवश्यकता अनुसार अन्य विद्यालयों में पदस्थ किया गया था। संचालनालय के अनुसार, कई शिक्षक अपने स्थानांतरण आदेश के बावजूद नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने में असफल रहे हैं, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जब तक संबंधित शिक्षक नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं करते, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। यह निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्राचार्यों को भेज दिया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आदेश का पालन सख्ती से हो।