बीजेपी-कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरु, अरुण साव आज कोरबा में लेंगे बैठक

Share this

रायपुर 5 नवम्बर 2022: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा-कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरु हो चुका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज से मैराथन बैठक लेंगे। वे चार दिन तक अलग-अलग जिलों में बैठकें लेंगे।

साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। आज कोरबा में अरुण साव की मौजूदगी में जिला कार्यसमिति और समन्वय समिति की बैठक होगी। कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे. कोरबा के बाद 6 नवंबर को अंबिकापुर, 7 नवंबर को बलरामपुर और 8 नवंबर को कवर्धा में बैठक होगी।

https://twitter.com/ArunSao3/status/1588514128343465985?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588514128343465985%7Ctwgr%5E9aea587057389be5cd19b4ebf9276602495f5cbf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhamarcg.in%2Fround-of-meetings-started-in-bjp-congress-arun-sao-will-hold-a-meeting-in-korba-today%2F