Share this
बलौदाबाजार। लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मरदा में बलौदाबाजार पुलिस ने एक बड़ी घटना को रोकने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक की चतुराई से यह मामला न सिर्फ शांत हुआ बल्कि भारत माता का जयकारा और पुलिस जिंदाबाद का नारा भी लगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मरदा चौक में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी। इससे आने-जाने वाले वाहनों को तकलीफ हो रही थी। ग्रामीणों ने आपसी सहमति से मूर्ति को किनारे रख दिया। इसका फायदा उठाकर गांव के कुछ लोग और भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं ने वहां गढ्ढा खोदकर वहां अपना झंडा गाड़ दिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। मामला बढ़ता गया और दो पक्ष में हिंसा की स्थिति बनने लगी। इस बात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे और डीएसपी अभिषेक सिंह को तत्काल मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया, काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए वहां पर तिरंगा झंडा फहरा दिया। भारत माता का जयकारा लगवाकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने से रोक लिया। उपपुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने चौक में झंडा फहराया और पुलिस बलों ने सलामी दी। जिसके बाद गांव भारत माता की जयकारों से गूंज गया।