बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़: दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर, एक जवान के शहीद होने की सूचना

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित गंगालूर क्षेत्र के अंड्री जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने और एक जवान के शहीद होने की सूचना मिली है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
मुठभेड़ जारी, भारी नुकसान की आशंका
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गंगालूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार रात से ही जवानों ने इलाके को घेर लिया था, और गुरुवार सुबह से गोलीबारी जारी है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। नक्सलियों के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक आंकड़े का इंतजार है।
IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
वहीं, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के थुलथुली इलाके में एक जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया। घायल जवान को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ को लेकर अधिक जानकारी के लिए सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं।