Share this
कर्नाटक:- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सभी को ये जानने का इंतजार था कि कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा…? इंतजार के समय की खत्म करते हुए आज हाईकमान निर्णय ने लिया की सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालेंगे l सुत्रो के अनुसार इसका ऐलान थोड़ी देर में होगा। डीके शिवकुमार के पास डिप्टी CM के साथ, ऊर्जा और सिंचाई मंत्रालय और प्रदेश अध्यक्ष का पद रहेगा। उन्हें यह भी कहा गया है कि सिद्धारमैया का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अगले तीन साल के लिए कर्नाटक की कमान उन्हें सौंप दी जाएगी।