छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार ट्रेलर ने खोया आपा, चालक और परिचालक घायल

जशपुर। जिले में कोयले से भरा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रेलर चालक और परिचालक घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बगीचा थाना (police station) क्षेत्र के बादलखोल की है.मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में ट्रेलर के सामने का हिस्सा टूटकर पुलिया के नीचे गिर गया है. ट्रेलर के पलटने से चराईडांड़ बतौली स्टेट हाइवे (Batauli State Highway) जाम हो गया है.सड़क में जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. इस घटना को लेकर बगीचा थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि मुझे अभी सूचना मिली है. जैसे ही जाम लगने की सूचना मिली तो सड़क पर पड़े मलबे और ट्रेलर को हटाने के लिए गाड़ी भेज दिया है. थोड़ी देर में जाम खुल जाएगी.