अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को पिटा

बलरामपुर। जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत पण्डरी गांव में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।
घटना के बाद वन विभाग और ग्रामीणों के बीच करीब एक घंटे से विवाद जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं और कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
ग्रामीणों का गंभीर आरोप है कि अतिक्रमण कराने के नाम पर रेंजर शिवनाथ ठाकुर ने उनसे पैसे लिए थे, और अब बिना पैसा लौटाए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि
“रेंजर शिवनाथ ठाकुर हमारे पैसे वापस करें”।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले विभागीय अधिकारियों की सहमति और कथित लेन-देन के बाद उन्हें कब्जा करने दिया गया, लेकिन अब अचानक बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है।
फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासन और उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है। पूरे घटनाक्रम पर वन विभाग की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।



