RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक DGP-IG सम्मेलन, पीएम मोदी की मौजूदगी पर रहेगी देशभर की नजर

Ro no 03

रायपुर : नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर के बीच आयोजित होने वाला अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन इस बार छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास होने वाला है। पहली बार राज्य इतनी बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक की मेजबानी कर रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे।

सम्मेलन का आयोजन IIM नवा रायपुर परिसर में किया जा रहा है। बैठक से पहले SPG और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रोटोकॉल का जायज़ा लिया है। राजधानी में उम्दा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने डायल 112 कंट्रोल रूम में अंतिम समीक्षा की और बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल भी आयोजित की।

तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान साइबर अपराध, आतंकी गतिविधियों की रोकथाम, नशीली दवाओं की तस्करी, सीमावर्ती सुरक्षा चुनौतियाँ और उभरते आपराधिक नेटवर्क जैसी प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा होगी। राज्यों के पुलिस प्रमुख अपनी रिपोर्ट और प्रेज़ेंटेशन पेश करेंगे, जिनके आधार पर राष्ट्रीय स्तर की एकीकृत नीति का प्रारूप भी तैयार किया जा सकता है।

सम्मेलन में पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और अंतिम दिन दो तकनीकी सत्र प्रस्तावित हैं। राजधानी में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए नए सर्किट हाउस, प्यारेलाल प्रशासन अकादमी और निमोरा के प्रशिक्षण केंद्र में आवास व्यवस्था की गई है। वहीं, उच्चस्तरीय समन्वय के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के आवास को अस्थायी नियंत्रण कक्ष के रूप में तैयार किया गया है।

पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीमों को सौंपी गई है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button